कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने शुक्रवार को खिलाड़ियों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए 2019-20 के सीजन को रद कर दिया है. सीएबी ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी है.
सीएबी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रख स्थानीय सीजन किया रद - cricket news
सीएबी ने होम सीजन रद करने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि स्थानिय डॉक्टर्स के दल से बातचीत करने के बाद ये फैसला लिया गया है.
abhishek dalmiya
सीएबी ने ईडन गार्डन्स में अपने अधिकारियों के साथ टूर्नामेंट समिति की बैठक के बाद ये फैसला लिया है.
सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा, "काफी लंबी चर्चा के बाद ये फैसला लिया गया है कि संघ के लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ सबसे पहले है और इसलिए 2019-20 सीजन को रद कर दिया जाता है. ये भी फैसला लिया गया है कि जब हम अगली बार सीजन शुरू करेंगे तो ये नया सीजन होगा. मौजूदा सीजन जारी नहीं रहेगा."