कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने सोमवार को कहा कि उसने ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच के चौथे और पांचवें दिन के टिकटों के पैसे वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. भारत और बांग्लादेश के बीच यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया पहला दिन-रात टेस्ट मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया था.
सीएबी ने एक बयान में कहा, "चौथे और पांचवें दिन के टिकटों के पैसे वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिन लोगों ने इन दो दिनों के लिए टिकट बुक किए थे, उन्हें पैसे भेजने की जानकारी मोबाइल पर संदेश के जरिए भेज दी जाएगी.
मैच के पहले तीन दिन की सभी टिकटें बिक गई थी. सीएबी ने इसके दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है.
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 46 रनों से हराया था. टीम इंडिया ने ऐसा कर दो मैचों की टेस्ट को 2-0 से जीत लिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया पहली ऐसी टीम बन गई जिसने लगातार चार टेस्ट पारी से मैच जीते हों.
इसी के साथ भारत आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में अपना पहला स्थान और मजबूत कर लिया है. बांग्लादेश को 2-0 से मात देकर भारत 360 अंकों पर पहुंच गया है. नौ टीमों की टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत ने अभी तक एक भी अंक नहीं गंवाया है.
अब भारत को अपनी अगली टेस्ट सीरीज अगले साल फरवरी में न्यूजीलैंड में खेलनी है. लीग के अंत में शीर्ष दो टीमें जून 2021 में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेंगी.