दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बंगाल क्रिकेट संघ ने स्कोरर, अंपायरों का बकाया चुकाया

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने मई में बीसीसीआई से मिले 16 करोड़ से ज्यादा एडहॉक एडवांस के जरिए अपने स्कोरर, अंपायरों और मैच पर्यवेक्षकों का भुगतान कर दिया है. सीएबी के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने इस बात की जानकारी दी.

CAB
CAB

By

Published : Jul 27, 2020, 8:45 PM IST

कोलकाता : बीसीसीआई की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, सीएबी उन संघों में थी जिसे मई के महीने में 25 लाख से ज्यादा का भुगतान मिला था. बीसीसीआई की वेबसाइट के मुताबिक सीएबी के खाते में एडहॉक एडवांस के तौर पर 16,20,00,000 रुपये जमा कराए गए हैं.

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी)

सीएबी अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "हमें बोर्ड से यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट मिल गया था. इसके बाद हमें 15 करोड़ से ज्यादा की रकम जीएसटी सहित लंबित पड़े भुगतान के तौर पर दी गई है. इस रकम के माध्यम से हमने ये सुनिश्चित किया कि सभी स्कोरर, अंपायरों के अलावा मैच पर्यवेक्षकों का भुगतान कर दिया जाए और उनके सभी तरह के भुगतान कर दिए गए हैं."

सीएबी के अध्यक्ष अविषेक डालमिया

वहीं सीएबी ने अपनी 'सुरक्षित रहो' मुहिम के तहत इस महीने की शुरुआत में फैसला किया था कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के कारण वो अपने सभी सहयोगियों और आजीवन सदस्यों की सदस्यता 2020-21 सीजन के लिए बढ़ा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details