दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बॉक्सिंग डे टेस्ट को मेलबर्न से दूसरी जगह आयोजित कराने पर विचार कर रहा CA - Boxing Day Test

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने अगले सप्ताह राष्ट्रीय क्रिकेट समिति की आपात बैठक बुलाई है जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज पर चर्चा होगी.

CA
CA

By

Published : Aug 6, 2020, 9:08 PM IST

मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) विक्टोरिया प्रांत में कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते मामलों के बीच पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) के बजाए दूसरी जगह पर आयोजित कराने पर विचार कर रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के मेजबानों की दौड़ में एडिलेड सबसे आगे है.

खबरों के अनुसार, सीए के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने अगले सप्ताह राष्ट्रीय क्रिकेट समिति की आपात बैठक बुलाई है जिसमें इस सीरीज के संचालन पर चर्चा होगी. ये सीरीज करीब 30 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का होगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स

एक सीनियर क्रिकेट अधिकारी ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के चलते सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव करना ही पड़ेगा.

ऑस्ट्रेलियाई टीम

इससे पहले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज तीन दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 11 से 15 दिसंबर तक एडिलेड में दिन-रात टेस्ट मैच के रूप में खेला जाएगा.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

वहीं, तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से होगा, जोकि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के रूप में होगा। सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट तीन जनवरी 2021 से सिडनी में खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details