दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'बटलर आज की तारीख में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं'

सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स के साथी और इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर आज की तारीख के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं.

Steve Smith

By

Published : Mar 19, 2019, 6:07 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 9:02 PM IST

हैदराबाद: राजस्थान रॉयल्स टीम के सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि उनकी टीम के साथी और इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर आज की तारीख के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं.


बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के लिए तैयार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्मिथ ने कहा कि वे बटलर जैसे बल्लेबाज के साथ खेल कर खुश हैं क्योंकि वे मध्यक्रम में काफी कुछ आसान बना देते हैं.

स्मिथ ने सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी के लाइव इंटरेक्श्न कार्यक्रम के दौरान कहा,"बटलर के साथ खेलना शानदार अनुभव होगा. उनके साथ बल्लेबाजी करने से मेरे लिए कई चीजें आसान होंगी. वे एक रोमांचक खिलाड़ी हैं और आज की तारीख में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं."

आईपीएल के 12वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में 26 मार्च को खेलेगी.

गौरतलब है कि राजस्थान की टीम ने शेन वॉर्न की कप्तानी में 2008 में आईपीएल का खिताब जीता था. स्मिथ के नेतृत्व वाली टीम इस बार चैंपियन बनने की ख्वाहिश लेकर आईपीएल के मैदान में उतरेगी.

Last Updated : Mar 19, 2019, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details