दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बुश फायर फंडरेजर मैच से पहले पोंटिंग और लारा ने की नेट में प्रैक्टिस, देखिए VIDEO

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के साथ नेट में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.

Bushfire Bash
Bushfire Bash

By

Published : Feb 6, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:46 AM IST

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा आगामी बुश फायर फंडरेजर मैच में एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं मैच से पहले दोनों नेट में जमकर अभ्यास कर रहे हैं.

पोंटिंग ने शेयर किया वीडियो

पोंटिंग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पोंटिंग और लारा को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है.

पोंटिंग ने वीडियो शेयर करके लिखा, ''यदि मैं रविवार को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा, उम्मीद करता हूं ये (लारा) मेरी टीम में हो और चौथे नंबर पर उतरे.

पोंटिंग ने आखिरी मैच 2012 में खेला

प्रैक्टिस के दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने ट्रेडमार्क शॉट खेले और कई प्रशंसकों के लिए सपना सच होने जैसा होगा अगर लारा और पोंटिंग एक टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग के क्रिकेट के आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए रिकी पोंटिंग ने कुल 27,486 रन बनाए और अपनी टीम का तीनों फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व भी किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए रिकी पोंटिंग ने सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया है. पोंटिंग के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में दो वर्ल्ड कप भी जीते. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2012 में खेला था.

9 फरवरी को खेला जाएगा मैच

बुश फायर फंडरेजर मैच मेलबर्न में आयोजित किया जाएगा. पहले ये मैच एससीजी में खेला जाने वाला था लेकिन अब ये मैच मेलबर्न के जंक्शन ओवल में 9 फरवरी को होगा.

अब SCG में नहीं खेला जाएगा बुश फायर फंडरेजर मैच, जानें वजह

ये मैच टी-10 यानी 10-10 ओवर का होगा. इस मैच में भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पोंटिंग इलेवन के कोच हैं, जबकि पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज और सिक्सर किंग युवराज सिंह किसी एक टीम का हिस्सा होंगे.

Last Updated : Feb 29, 2020, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details