हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित हुए पीड़ितों की मदद के लिए बुश फायर फंडरेजर मैच मेलबर्न शहर में होगा. आयोजक चाहते थे कि ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड यानी एससीजी में हो, लेकिन 9 फरवरी को ये ग्राउंड पहले से ही भरा हुआ है. ऐसे में पोंटिंग इलेवन और वॉर्न इलेवन के बीच होने वाला ये ऐतिहासिक मैच मेलबर्न के जंक्शन ओवल में होगा.
अब SCG में नहीं खेला जाएगा बुश फायर फंडरेजर मैच, जानें वजह
बुश फायर फंडरेजर मैच अब सिडनी के बजाए मेलबर्न में आयोजित किया जाएगा. पहले ये मैच एससीजी में खेला जाने वाला था लेकिन अब ये मैच मेलबर्न के जंक्शन ओवल में होगा.
ऑस्ट्रेलिया
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE : पाकिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने वाले सुशांत के पिता ने अंडर-19 टीम को विश्व कप फाइनल के लिए दीं शुभकामनाएं
ब्रायन लारा भी इस मुकाबले में किसी एक टीम के लिए खेलने वाले हैं. आज ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट अपनी-अपनी टीमों के लिए खिलाड़ियों को चुनने वाले हैं.
Last Updated : Feb 29, 2020, 9:33 AM IST