दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले बुमराह का हुआ डोप टेस्ट - साउथम्प्टन

दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का डोप टेस्ट पर किया जाएगा.

jasprit bumrah

By

Published : Jun 4, 2019, 1:42 PM IST

साउथम्प्टन: भारतीय टीम का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ कल साउथम्प्टन के मैदान पर खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के दिग्गज और वर्ल्ड नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का डोपिंग टेस्ट हुआ है.

भारतीय खिलाड़ियों को भले ही राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी से डोप परीक्षण करवाने में दिक्कत हो लेकिन विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उन्हें हर हाल में डोप टेस्ट करवाना पड़ता है. वाडा से मान्यता प्राप्त एजेंसी ये टेस्ट करती है. इसके लिए कोई खास सिस्टम नहीं है और किसी भी खिलाड़ी को पेशाब का नमूना देने के लिए बुलाया जा सकता है. बुमराह को भी इसी तरह से रैंडम टेस्ट के लिए बुलाया गया.

जसप्रीत बुमराह

बीसीसीआई ने भी इस खबर की पुष्टि की है कि जसप्रीत बुमराह को डोपिंग टेस्ट के लिए ले जाया गया है. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या किसी और भारतीय खिलाड़ी का डोप टेस्ट होगा या नहीं.

गौरतलब है कि बुमराह को इस विश्व कप सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जा रहा है. आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम बुमराह ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है.

वनडे में 2016 में डेब्यू करने के बाद से ही भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ बने हुए है. इस तेज गेंदबाज ने 49 मैचों में 22.15 की औसत से 85 विकेट लिए है. फटाफट क्रिकेट के इस दौर में भी उनका इकोनॉमी रेट 4.51 का रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details