दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बुकानन का समय नाइट राइडर्स के लिए कड़वा वक्त : चोपड़ा

आकाश चौपड़ा ने ये खुलासा किया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स में जॉन बुकानन और सौरव गांगुली के बीच चीजें 2009 तक काफी बिगड़ गई थीं और इसी वजह से टीम ने सीजन का अंत सबसे नीचे रहते हुए किया था.

आकाश चौपड़ा
आकाश चौपड़ा

By

Published : Jul 4, 2020, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती दिनों में कोलकाता नाइट राइडर्स में सौरव गांगुली और कोच जॉन बुकानन के बीच के रिश्तों की खटास किसी से छुपी नहीं है. टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चौपड़ा ने बताया है कि शुरुआत में ये सबकुछ अच्छा था लेकिन 2009 तक चीजें बिगड़ गई थीं.

आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,"आईपीएल के पहले साल में, टीम में जॉन बुकानन थे और रिकी पोंटिंग भी थे. गांगुली टीम के कप्तान थे और मैंने इन सभी को करीब से देखा है- इनके रिश्ते शुरुआत में अच्छे थे लेकिन बाद में खराब हो गए."

सौरव गांगुली और कोच जॉन बुकानन

उन्होंने कहा,"बुकानन का काम करने का तरीका अलग था और गांगुली का अलग था. अंत में वो गांगुली को कप्तानी से हटाना चाहते थे, जो अगले सीजन में हुआ क्योंकि पहले सीजन में टीम छठे स्थान पर रही थी और गांगुली जब कप्तान नहीं थे तब टीम आठवें स्थान पर रही थी."

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सौरव गांगुली

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि चीजें 2009 तक काफी बिगड़ गई थीं और टीम ने सीजन का अंत सबसे नीचे रहते हुए किया था. कोच को हटा दिया गया था और गांगुली को 2010 में दोबारा कप्तान बनाया गया था.

उन्होंने कहा,"अंत में बुकानन को जाना पड़ा. कुछ चीजें बढ़ा चढ़ाकर बताई गईं, मैं इसलिए ये कह सकता हूं क्योंकि मैंने ये चीजें देखी थीं. वो लोग तीन कप्तान बनाने की बात कर रहे थे, जो हुआ नहीं. लेकिन ऐसा होता है कि अगर एक चीज बिगड़ती है तो बाकी चीजों पर इसका असर पड़ता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details