हैदराबाद :ऑस्ट्रेलिया की सेकेंड इलेवन टूर्नामेंट में क्वींसलैंड के युवा ओपनर बल्लेबाज ब्राइस स्ट्रीट ने 345 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ ब्राइस स्ट्रीट ने इस एक खास उपलब्धि हासिल की है. दूसरी तरफ क्वींसलैंड ने विक्टोरिया की टीम पर एक पारी और 105 रन की बड़ी जीत दर्ज की है.
इस युवा बल्लेबाज ने जड़े 345 रन बनाया टूर्नामेंट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की सेकेंड इलेवन टूर्नामेंट में क्वींसलैंड के युवा ओपनर बल्लेबाज ब्राइस स्ट्रीट ने 345 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. क्वींसलैंड ने विक्टोरिया की टीम पर एक पारी और 105 रन की बड़ी जीत दर्ज की.
टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरे ब्राइस स्ट्रीट ने 450 गेंदों का सामना कर 345 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने कुल 45 चौके जमाए जबकि एक छक्का नहीं लगाया. इससे पहले सर्वाधिक रन का स्कोर 2015-16 में डीपी ह्यूज ने 300 रन की नाबाद पारी खेली थी.
स्ट्रीट की इस बड़ी पारी के दम पर क्वींसलैंडने विक्टोरिया के खिलाफ पारी और 105 रन की बड़ी जीत हासिल की. विक्टोरिया की पूरी टीम पहली पारी में महज 190 रन पर सिमट गई थी जबकि दूसरी पारी में वह 350 रन ही बना पाए. क्वींसलैंड ने पहली पारी 4 विकेट पर 645 रन बनाकर घोषित की थी.