रायपुर :रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में 60 रन की विस्फोटक पारी खेलकर इंडिया लेजेंडस को श्रीलंका लेजेंडस के खिलाफ चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने खिताबी जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पैर पर सॉफ्ट प्लास्टर लगाए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इंडिया लेजेंड्स ने अपने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रविवार को यहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स को 14 रन से हराकर रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया.
जीत के बाद इंडिया लेजेंडस की टीम मेफेयर होटल एंड रेजार्ट पहुंची, जहां युवराज को होटल के स्टाफ ने गॉर्ड आफ ऑनर दिया. इस दौरान युवराज डांस करते हुए नजर आए. वीडियो के बैकग्राउंड में बाहुबली फिल्म का गाना बज रहा है और युवी इस गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं.