दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर ब्रॉड पर जुर्माना

मैनचेस्टर टेस्ट के अंपायरों ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर मैच के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने आरोप लगाया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.

ब्रॉड
ब्रॉड

By

Published : Aug 11, 2020, 10:49 PM IST

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया है. इंग्लैंड ने इस मैच को तीन विकेट से जीता था.

रिपोर्ट के अनुसार, ब्रॉड ने मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी के 46वें ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाज यासिर शाह को आउट करने के बाद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.

मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलब्रो और रिचर्ड इलिंग्वर्थ, थर्ड अंपायर माइकल गॉफ और फोर्थ अंपायर स्टीव ओ'हैगुनेस ने ब्रॉड पर ये आरोप लगाया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.

आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के मामले में ब्रॉड के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है, जोकि 24 महीने के अंदर उनका ये तीसरा डिमेरिट अंक है.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड

इससे पहले, 19 अगस्त 2018 को भारत के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में तीसरे टेस्ट में और इस साल 27 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वांडर्स में उन्हें डिमेरिट अंक दिया गया था.

इंग्लैंड vs पाकिस्तान

इंग्लैंड ने पहला टेस्ट तीन विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच साउथहैम्टन के रोज बाउल मैदान में 13 अगस्त से खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details