सिडनी :वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपना पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना है. उन्होंने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को पसंदीदा खिलाड़ी बताया है. लारा ने राहुल की तारीफ में कहा है कि वे राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए पैसे खर्च कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड सीरीज के वेन्यू के चयन पर BCCI पर खड़े हुए सवाल
रिकी पोंटिंग ने लारा से सवाल किया, "ब्रायन, आपका पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कौन है?"
लारा ने जवाब में कहा, "बहुत आसान है! वो केएल राहुल हैं. अगर आप उन दो टीमों में से पूछ रहे हैं जो खेल रही है, तो मेरे लिए केएल राहुल हैं. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको बल्लेबाजी करते देखने के लिए मैं पैसे खर्च कर सकता है." विंडीज के इस दिग्गज ने राहुल की तकनीक को सराहा.
लारा ने कहा, "विश्व की बात करें तो जोफ्रा आर्चर, निकोलस पूरन हैं लेकिन मुझे राहुल को देखना पसंद है, खास कर टी20 में. मुझे पता है कि वो अभी टेस्ट खेलने जा रहे हैं लेकिन टी-20 में वो ट्रेडिशन तरीके से बल्लेबाजी करते हैं रन भी बनाते हैं, ये बहुत खास है."
आपको बता दें कि राहुल को टेस्ट मैच खेले हुए एक साल से ज्यादा हो गया है. साल 2020 में उन्होंने जिनता भी खेला है, हर बार अच्छी लय में रहे हैं.
यह भी पढ़ें- KKR के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अपनी गर्लफ्रेंड नेहा खेडेकर के साथ शादी के बंधन में बंधे
रिकी पोंटिंग ने कहा, "वो बहुत बेहतरीन है. 2-3 साल पहले उनको देखें तो वे अच्छे टेस्ट बल्लेबाज थे लेकिन अब वे टी-20 में भी अच्छा कर रहे हैं. पिछले 2 आईपीएल में वे अविश्वसनीय रहे हैं. उन्होंने खुद को एक बेहतर सीमित ओवरों का खिलाड़ी बनाया है."