ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020 का पसंदीदा लम्हा कौन-सा है? ब्रायन लारा ने T20 के बादशाह से जुड़ा किस्सा बताया - किंग्स इलेवन पंजाब

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा ने इस आईपीएल का अपना पसंदीदा मोमेंट चुना है. उन्होंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को लेकर लम्हा अपना पसंसीदा लम्हा बताया.

ब्रायन लारा
ब्रायन लारा
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 9:02 AM IST

हैदराबाद :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 ने कई ऐसे मोमेंट दिए जो पहले कभी नहीं देखा गया था. इस सीजन पहली बार दो सुपर ओवर खेले गए, किंग्स इलेवन पंजाब का उतार-चढ़ाव भरा सफर, युवा खिलाड़ियो (देवदत्त पडिकल, इशान किशन, टी नटराजन और राहुल तेवतिया) का दमदार प्रदर्शन, सीएसके का निराशाजनक प्रदर्शन और आईपीएल के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में उनका जगह न बना पाना, इस आईपीएल ने काफी कुछ दिखाया.

in article image
किंग्स इलेवन पंजाब

यह भी पढ़ें- 'कोहली दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी हैं लेकिन उनके न होने से भी हमारे लिए जीत आसान नहीं'

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा ने इस आईपीएल का अपना पसंदीदा मोमेंट चुना है. उन्होंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को लेकर लम्हा अपना पसंसीदा लम्हा बताया. आधे सीजन तक गेल को टीम में जगह नहीं मिली लेकिन जब वे टीम से जुड़े तब टीम ने सुपर से ऊपर का प्रदर्शन दिया और लगभग प्लेऑफ में पहुंच ही गए थे लेकिन आखिरी मैच सीएसके से गंवाने के बाद वे बाहर हो गए.

क्रिस गेल

पहले सात मैच में बेंच पर बैठने के बाद गेल की वापसी हुआ और किंग्स इलेवन पंजाब की जैसे किस्मत ही खुल गई थी. लारा ने कहा, "मुझे लगता है कि यूनिवर्स बॉस- क्रिस गेल. वजह से है कि सीजन के दूसरे हाफ में टीम से जुड़ने के बाद पंजाब की किस्मत ही बदल गई. उनकी बल्लेबाजी देखने में मजा आता है और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए वे काफी लकी साबित हुए थे."

यह भी पढ़ें- 'T20 विश्व कप के आयोजन में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे'

बिना गेल के पंजाब ने सीजन के पहले हाफ में बेहद निराश किया, वे लगातार छह मैच हारे फिर गेल टीम में आए. आईपीएल 2020 के अपने पहले मैच में ही गेल ने अर्धशतक बनाया उसके बाद वे 24, 29, 20 और 51 रन बना सके और टीम ने लगातार पांच मैच जीते. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वे 99 रन बना कर आउट हो गए और पंजाब वो मैच हार गई. सात मैचों में उन्होंने 288 रन बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details