एंटिगा : वेस्टइंडीज के दो पूर्व कप्तान ब्रायन लारा और रामनरेश सरवन भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे. दिग्गज लारा यहां होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम की प्री-सीरीज कैम्प के साथ जुड़ेंगे और इस दौरान वह 13 सदस्यीय टीम के साथ अपने अनुभव और खेल के प्रति अपने ज्ञान को साझा करेंगे.
टेस्ट सीरीज से पहले विंडीज बल्लेबाजों के साथ काम करेंगे लारा, सरवन - प्री-सीरीज कैम्प
ब्रायन लारा और रामनरेश सरवन भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले वेस्टइंडीज की टीम प्री-सीरीज कैम्प के साथ जुड़ेंगे.
![टेस्ट सीरीज से पहले विंडीज बल्लेबाजों के साथ काम करेंगे लारा, सरवन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4155317-239-4155317-1565968337375.jpg)
IndvsWI
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 22 से 26 अगस्त तक और दूसरा 30 अगस्त से तीन सितंबर तक खेला जाएगा. क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के निदेशक, जिमी एडम्स, लारा और सरवन के टीम के खिलाड़ियों की मदद करने से खुश हैं.
उन्होंने कहा, 'हमारे पास टीम में कुछ अच्छे युवा बल्लेबाज हैं, जिनका मानना है कि वे वेस्टइंडीज क्रिकेट का भविष्य बनेंगे. हमने इस साल के शुरू में जब इंग्लैंड को हराया था तो हमें इसके अच्छे संकेत मिले थे.'
Last Updated : Sep 27, 2019, 5:42 AM IST