हैदराबाद :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. ब्रेट का जन्म न्यू साउथ वेल्स में हुआ था, उन्होंने साल 1999 में अपना टेस्ट डेब्यू मैच भारत के खिलाफ खेला था जिसमें पहले ही ओवर में विकेट ले कर रिकॉर्ड बनाया था. ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि इस महान गेंदबाज की जितनी तारीफ हो उतनी कम है.
आपको बता दें हमेशा ही ब्रेट की तुलना विश्व के सबसे तेज गेंदबाज पाकिस्तान के रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर से की जाती थी. 100.3 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल कर शोएब अख्तर दुनिया की सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज बन गए थे. इस सूची में दूसरा स्थान ब्रेट के नाम हो गया था. उन्होंने 99.9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल कर ये रिकॉर्ड बनाया था जो आज भी उनके नाम है.
विश्व कप में भी दिखाई अपनी धाक
गौरतलब है कि ब्रेट ली ने अपने क्रिकेट करियर में दो विश्व कप खेले हैं. साल 2003 विश्व कप में वे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टूर्नामेंट के दूसरे गेंदबाज बने थे. उन्होंने 83.1 ओवर में 17.90 की औसत से 22 विकेट लिए थे.
ली का निजी जीवन
उनके निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने साल 2006 में अमेरिकन एक्ट्रेस एलिजाबेथ केंप से शादी की थी, लेकिन दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. साल 2008 में ब्रेट ने केंप से अलग हुए थे. फिर साल 2014 में ली ने लाना एंडरसन से शादी रचाई और अब इसी साल वे दूसरी बार पिता भी बन गए हैं.
भारत से है खासी मोहब्बत
ब्रेट ली महज एक महान क्रिकेट ही नहीं हैं बल्कि उनके अंदर एक गायक भी छिपा हुआ है. इस बात का सबूत है साल 2006 में आशा भोसले के साथ रिलीज हुआ उनका एक एल्बम. उस गाने का नाम 'यू आर द वन फॉर मी' है. इतना ही नहीं वे एक बैंड भी चलाते हैं जिसके लिए वे गिटार बजाते हैं.
साल 2008 में ली ने अपनी पहली बॉलीवुड मूवी की थी. उस फिल्म का नाम 'विक्ट्री' है. इतना ही नहीं उन्होंने फिर एक इंडो-ऑस्ट्रेलियन फिल्म में एक्टिंग की जिसका नाम 'अनइंडियन' है. इस मूवी की शूटिंग सिडनी में की गई थी.
रिकॉर्ड्स पर डालें नजर
ये बात जान कर आपको बिलकुल भी हैरानी नहीं होगी कि ली ही पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में पहली बार हैट्रिक ली थी. ये मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच साल 2007 में खेला गया था. उन्होंने शाकिब अल हसन, मशर्फे मोर्तजा और आलोक कपाली को आउट किया था.
ली अपने देश के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम 380 विकेट हैं.
ली का क्रिकेट में प्रदर्शन
ब्रेट ली ने अपने करियर में 76 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3.37 की इकॉनोमी से 310 विकेट लिए हैं. इसमें बेस्ट फिगर 30 रन दे कर पांच विकेट लेने का रहा था.
वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने खेले गए 221 मैचों में 4.76 की इकॉनोमी के साथ 380 विकेट लिए हैं. इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ फिगर 22 रन दे कर पांच विकेट लेने का रहा है. अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 25 मैच खेले हैं जिसमें 7.86 की इकॉनोमी के साथ उन्होंने 28 विकेट लिए हैं. इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ फिगर 23 रन दे कर तीन विकेट लेने का रहा है.