दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्रेट ली की ये मांग पूरी हुई तो भारत के पास भी होगी तेज गेंदबाजों की फौज - तेज गेंदबाज

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत में तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली पिचों की वकालत की है. उनका मानना है इससे गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच बराबरी का मुकाबला होगा साथ ही भारत में तेज गेंदबाजों का विकास होगा.

ब्रेट ली

By

Published : Apr 18, 2019, 10:59 AM IST

Updated : Apr 18, 2019, 11:59 AM IST

हैदराबाद: पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत में तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली पिचों को तैयार करने की वकालत करते हुए कहा है कि इससे गेंद और बल्ले का मुकाबला बराबरी का होगा और देश को तेज गेंदबाजों को तैयार करने में मदद मिलेगी.

ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट और 221 एकदिवसीय खेलने वाले ली ने विश्व कप का नाम लिए बगैर कहा कि 30 मई से शुरू हो रहे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.

ब्रेट ली
ली ने कहा,"मैं मैदानकर्मियों से ऐसी विकेट बनाने की अपील करूंगा जिससे तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिले. मैं ऐसी पिच देखना चाहता हूं जिसमें तेज गेंदबाजों के लिए कुछ हो. थोड़ी थोड़ी घास हो जिससे गेंदबाजों को तेज गेंद फेंकने का मौका मिले."टेस्ट मैचों में 310 विकेट लेने वाले 42 साल के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा,"मैं ये नहीं कह रहा हूं मैं ऐसी पिच देखना चाहता हूं जिस पर घास हो लेकिन मुकाबले को बराबरी को बनाने के लिए उस पर कुछ काम होना चाहिए."
Last Updated : Apr 18, 2019, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details