ब्रेट ली की ये मांग पूरी हुई तो भारत के पास भी होगी तेज गेंदबाजों की फौज
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत में तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली पिचों की वकालत की है. उनका मानना है इससे गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच बराबरी का मुकाबला होगा साथ ही भारत में तेज गेंदबाजों का विकास होगा.
ब्रेट ली
हैदराबाद: पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत में तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली पिचों को तैयार करने की वकालत करते हुए कहा है कि इससे गेंद और बल्ले का मुकाबला बराबरी का होगा और देश को तेज गेंदबाजों को तैयार करने में मदद मिलेगी.
ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट और 221 एकदिवसीय खेलने वाले ली ने विश्व कप का नाम लिए बगैर कहा कि 30 मई से शुरू हो रहे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.
Last Updated : Apr 18, 2019, 11:59 AM IST