दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Happy Birthday : 38 वर्ष के हुए ब्रेंडन मैकुलम, IPL के जरिए भारतीय फैंस के दिलों में यूं बनाई जगह

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मौजूदा मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम आज 38 साल के हो गए हैं.

BRENDON

By

Published : Sep 27, 2019, 7:19 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:13 AM IST

हैदराबाद : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट कमेंटेटर ब्रेंडन मैकुलम आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. हर फॉर्मेट में कीवी टीम की कमान संभाल चुके मैकुलम ने अपना क्रिकेट करियर की शुरुआत मिडल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर की थी लेकिन फिर उन्होंने ये भी साबित कर दिया कि वे सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी अपना करिश्मा दिखा सकते हैं. उन्होंने हर फॉर्मेट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ी थी.

देखिए वीडियो
आपको बता दें कि इसी साल उन्होंने अगस्त में क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. दुनियाभर में मैकुलम के करोड़ों फैंस हैं लेकिन भारत से उनका रिश्ता कुछ अलग ही है. भारत के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने से लेकर भारत में आईपीएल खेल कर क्रिकेट फैंस के दिल जीतने तक उन्होंने भारतीय प्रशंसकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है.उनके आईपीएल करियर की बात करें तो मैकुलम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, कोची टस्कर्स केरल और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके हैं. और फिलहाल वे कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच भी हैं.
ब्रेंडन मैकुलम

यह भी पढ़ें- आरसीए के विवाद की वजह से युवा खिलाड़ियों का हो रहा है नुकसान: दीपक चाहर

2008 से लेकर 2018 तक उन्होंने आईपीएल के कुल 109 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 2880 रन बनाए हैं. मैकुलम ने केकेआर के लिए आईपीएल के पहले ही मैच में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 158 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने अपने 10 साल के आईपीएल करियर में 13 अर्धशतक और दो शानदार शतक जड़े हैं. उन्होंने आईपीएल के 14 मैचों में कप्तानी भी की थी, जिसमें से उन्होंने तीन मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई और 11 मैचों में हार का सामना किया.

Last Updated : Oct 2, 2019, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details