ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के पूर्व प्रमुख साबेर होसैन चौधरी ने मैच फिक्सिंग को लेकर सनसनीखेज दावे किए हैं. उन्होंने कहा है कि बीसीबी संस्थागत मैच फिक्सिंग को बढ़ावा देता है.
बड़ी खबर : BCB संस्थागत मैच फिक्सिंग को बढ़ावा देता है - पूर्व BCB अध्यक्ष - संस्थागत मैच फिक्सिंग
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष साबेर होसैन चौधरी ने कहा है कि BCB संस्थागत मैच फिक्सिंग को बढ़ावा देता है.
BCB protes match fixing
इस महीने शुरू हुए फर्स्ट क्लास प्रतियोगिता की मैच फीस में भी इजाफा नहीं होने के कारण खिलाड़ियों की नाराजगी और बढ़ गई.
बांग्लादेश के कप्तान कप्तान शाकिब अल हसन ने भी बोर्ड के इस रवैये से नाराजगी जताई थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि खिलाड़ियों को दबाया जा रहा है. शाकिब की इस बात को खिलाड़ियों का काफी समर्थन मिला था. हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस आलोचना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.
Last Updated : Oct 22, 2019, 11:48 PM IST