नई दिल्ली:क्रिकेट के इतिहास में अभी तक कई बल्लेबाजों ने अपना दमखम दिखाया लेकिन सचिन तेंदुलकर को सभी क्रिकेट प्रेमी सबसे बेहतर मानते हैं. इसी मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी टिप्पणी दी है.
ली का मानना है कि सचिन दुनियां के बेस्ट बल्लेबाज हैं. ली ने इसका कारण बताते हुए कहा कि सचिन के पास शॉट खेलने के लिए अतिरिक्त समय होता था. जो उनको दुनियां का बेस्ट बल्लेबाज बनाता है.
एक मडिया हाउस को दिया इंटरव्यू में ली ने कहा, " सचिन के पास एक्स्ट्रा टाइम होता है. आप जानते हो कि आप महान खिलाड़ियों का सामना कर रहे हो लेकिन सचिन के पास गेंद खेलने के लिए अतिरिक्त समय होता था. मुझे लगता है कि सचिन दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज रहे हैं."
इसके अलावा ब्रेट ली ने लारा की बैटिंग स्किल को लेकर एक बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि वो ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको आप एक ही तरह की छह गेंदे डाले तो वो उन सभी गेंदों पर छह अलग-अलग शॉट लगा सके हैं.