हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट स्पिनर स्टीव ओ कीफ ने अगले घरेलू सत्र के लिए न्यू साउथ वेल्स की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से हटाए जाने के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
ब्रैड हॉग का ट्वीट
हॉग ने ट्विटर पर लिखा: "मेरे पसंदीदा (स्टीव ओ कीफ) में से एक ने शानदार करियर के साथ अंत किया. याद आओगे. आगे के लिए शुभकामनाएं
इस 35 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नौ टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 35 विकेट लिए थे. साल 2017 में ओ कीफ आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की जर्सी में नजर आए थे जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में टेस्ट मैच खेला.
न्यू साउथ वेल्स के फैसले को स्वीकार करते हूं
उन्होंने कहा, "मैं क्लब के मुख्य कार्यकारी ली जर्मन और स्टाफ का हमेशा आभारी रहूंगा. पिछले 15 साल मेरे लिए काफी यादगार रहे हैं. मैं अपने फैन्स, परिवार, मैनेजर और दोस्तों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया."
ओ कीफ ने 2017 में पुणे टेस्ट में भारत के खिलाफ 12 विकेट लिए थे और उनकी टीम ने इस मैच को 333 रन से जीता था. उन्होंने अपने 15 साल के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 88 मैचों में 301 विकेट चटकाए हैं. अब तक सात टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके ओ कीफ ने कहा कि वह निराश हैं लेकिन न्यू साउथ वेल्स के फैसले को स्वीकार करते हैं.