हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने 2011 से 2020 के दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट इलेवन का चयन किया है. हैरान करने वाली बात ये है कि हॉग ने अपनी टीम में सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से तीन-तीन, इंग्लैंड से दो, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से एक-एक खिलाड़ी को चुना है.
बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक और विस्फोटक अंदाज में खेलने वाले डेविड वॉर्नर को जगह दी. नंबर तीन पर हॉग ने केन विलियमसन को चुना और अपनी टीम का कप्तान भी बनाया. नंबर चार पर भारतीय कप्तान विराट कोहली और पांच पर स्टीव स्मिथ को चुना.
180 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले ब्रैड हॉग ने ऑलराउंडर के रूप में महान जैक कैलिस के नाम पर मुहर लगाई, जबकी विकेटकीपर की रेस में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स बाजी मारने में सफल हुए.