दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी-20 में 200 रन बनाने का दम सिर्फ रोहित शर्मा में है: ब्रैड हॉग

हॉग ने कहा, "मुझे लगता है कि रोहित शर्मा इस समय इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ऐसा कर सकते हैं. उनका स्ट्राइक रेट अच्छा है, टाइमिंग भी अच्छी है, वो क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते हैं और पूरे मैदान पर छक्का मारने की जगह निकाल लेते हैं."

brad hog
brad hog

By

Published : Mar 16, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 11:40 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा है कि भारत के धुरंदर बल्लेबाज रोहित शर्मा पूरे विश्व में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी-20 में दोहरा शतक बनाने का दम रखते हैं. हॉग ने ये बात ट्वीटर पर एक सवाल के जवाब में कही.

देखिए वीडियो

हॉग ने कहा, "मुझे लगता है कि रोहित शर्मा इस समय इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ऐसा कर सकते हैं. उनका स्ट्राइक रेट अच्छा है, टाइमिंग भी अच्छी है, वो क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते हैं और पूरे मैदान पर छक्का मारने की जगह निकाल लेते हैं."

ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच एक समय टी-20 में दोहरा शतक बनाने के करीब पहुंचे थे. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों पर 172 रन बनाए थे. फिंच का ये स्कोर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

ब्रैड हॉग

रोहित का टी-20 में सर्वोच्च स्कोर 118 रन है. वनडे में जरूर रोहित सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकार्ड अपने नाम किए हुए हैं. रोहित ने 2014 में वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 264* रन बनाए थे. रोहित वनडे में तीन बार दोहरा शतक जमा चुके हैं. ऐसा करने वाले रोहित पहले बल्लेबाज भी. बता दें कि रोहित अपना तीसरा दोहरा शतक जमाने वाले पहले कप्तान भी थे.

ब्रैड हॉग

रोहित टी-20 क्रिकेट में खासा चर्चित खिलाड़ी माने जाते हैं क्योंकि उनके नाम 4 शतक भी है.

इसके अलावा उनका आईपीएल करियर एक बल्लेबाज और एक कप्तान के तौर पर सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.

रोहित शर्मा का टी-20 करियर

बता दें कि रोहित ने अपने ट्वीटर और फेसबुक पर सोमवार को एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो लोगों से बीमारी को लेकर सतर्क और सावधान रहने की बात कह रहे हैं.

ब्रैड हॉग
रोहित ने कहा, "पिछले कुछ सप्ताह हमारे लिए काफी मुश्किल रहे हैं और पूरा विश्व इस समय ठहर-सा गया है जो काफी बुरा है. हम आम राह पर वापस आएं उसके लिए जरूरी है कि हम सभी एक होकर इस बीमारी से लड़े और यह हम थोड़ा सतर्क और सावधान रहकर, अपने आस-पास की जानकरी रखकर कर सकते हैं."
Last Updated : Mar 16, 2020, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details