दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUSvsNZ : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 467 रन पर सिमटी, नील ने झटके 4 विकेट - न्यूजीलैंड

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 467 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक ट्रेविस हेड ने 114 रन बनाए.

Boxing Day Test Second day
Boxing Day Test Second day

By

Published : Dec 27, 2019, 11:48 AM IST

Updated : Dec 27, 2019, 11:54 AM IST

मेलबर्न : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले दिन के स्कोर (257/4) में इजाफा करते हुए दूसरे दिन के खेल में 210 रन और जोड़े और 6 विकेट खोए. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 10 विकेट खोकर 467 रन बनाए.

आईसीसी का ट्वीट


नील वैगनर ने 4 विकेट लिए

कप्तान टिम पेन 79 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ट्रेविस हेड ने 234 गेंद में 114 रन बनाए. नील वैगनर ने 4 विकेट, टिम साउदी ने 3, कॉलिन डी ग्रैंड होम ने 2 और ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के पहले सेशन में 79 बनाए और 1 विकेट खोया. स्मिथ अपने कल के स्कोर (77) रन में सिर्फ 8 रन की जोड़ सके और 85 रन बनाकर आउट हुए.

स्टीव स्मिथ को नील वैगनर ने आउट किया. दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका जो बर्न्स के रूप में लगा. वो पारी के पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का शिकार हुए.

नील वैगनर ने वॉर्नर को कैच आउट कराया

बर्न्स अपना खाता भी नहीं खोल सके. जिसके बाद डेविड वॉर्नर और मार्नश लाबुशेन ने पारी को संभाला. वॉर्नर और लाबुशेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई. नील वैगनर ने वॉर्नर को कैच आउट करवाया. डेविड वॉर्नर ने 41 रन बनाकर आउट हुए. मार्नश लाबुशेन 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

आईसीसी का ट्वीट

दसवें बल्लेबाज बने स्मिथ

मैथ्यू वेड 78 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए. स्टीव स्मिथ 242 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट हुए. ट्रेविस हेड 137 गेंद में 67 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस मैच में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के महान ग्रेग चैपल को रनों के मामले में पीछे कर दिया है. स्टीव स्मिथ अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दसवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनके टेस्ट में 7122 रन हो गए हैं. जबकि ग्रेग चैपल ने 7110 रन बनाए थे.


न्यूजीलैंड-टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, नील वैगनर , ट्रेंट बोल्ट


ऑस्ट्रेलिया-डेविड वॉर्नर, जो बर्न्स, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, ट्रैविस हेड, टिम पेन (कप्तान & विकेटकीपर), जेम्स पैटिनसन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन

Last Updated : Dec 27, 2019, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details