मेलबर्न: भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन शनिवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रनों पर समाप्त कर दी है.
AUS vs IND: भारत की पकड़ मजबूत, 195 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम - India vs Australia
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन तीसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मात्र 195 रन बनाकर पवेलियन भेजा. जिसके बाद उम्मीदों के उलट भारत की पकड़ इस टेस्ट में मजबूत दिखाई पड़ रही है.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन उसके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा टिक नहीं सके.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 48 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए. इतने रन बनाने के लिए लाबुशेन ने 132 गेंदों का सामना किया और चार चौके मारे. उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 92 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. मैथ्यू वेड ने 30 रन बनाए.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार, रविचंद्रन अश्विन ने तीन, पदार्पण कर रहे मोहम्मद सिराज ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.