ब्रिस्बेन: भारत ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में दो खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दिया. ये दोनों खिलाड़ी तमिलनाडु टीम में एक साथ खेलते हैं. ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने प्रथम श्रेणी में पदार्पण 2016 में किया था, लेकिन अपने अंतिम 12 प्रथम श्रेणी मैच तीन साल पहले खेले थे. उन्हें अचानक से भारत के लिए टेस्ट खेलने का मौका मिला और वह स्टीव स्मिथ जैसे खतरनाक खिलाड़ी का विकेट लेने में भी सफल रहे.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने भी तमिलनाडु से 20 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं. वह भी चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चुने गए. उन्होंने शतकवीर मार्नस लाबुशैन और मैथ्यू वेड के विकेट लिए.
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सुंदर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे हमेशा से लगता है कि मेरी लाल गेंद से क्षमता काफी अच्छी है. मैंने प्रथम श्रेणी स्तर पर काफी गेंदबाजी की है. और चेन्नई में डिविजिन लीग में भी. मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा था. बीते कुछ महीनों से मैं यहां हूं और मुझे अपने खेल को बेहतर करने का मौका मिला. सिर्फ ओवरों की संख्या बदली, मैंने तकनीकी रूप से कुछ नहीं बदला."
सुंदर ने कहा, "अगर आप सभी को देखेंगे तो उन सभी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा किया है. भारत का प्रतिनिधित्व करना और टेस्ट टीम के लिए अच्छा करना शानदार है. अनुभवहीन खिलाड़ी काफी उत्साहित थे और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. हमारे पास अभ्यास करने और अपनी स्किल्स को बेहतर करने का मौका था. हम सभी के लिए यह शानदार मौका है. हम सभी इस मैच को इसी तरह से देख रहे हैं."