जमैका: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी हैट्रिक लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विंडीज में अपनी शानदार गेंदबाजी का राज खोला.
जमैका टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मैंने इंग्लैंड में काफी क्रिकेट खेला है. हमने वहां ड्यूक बॉल से बहुत सारे टेस्ट मैच खेले हैं. ड्यूक बॉल से काफी खेलने की वजह से ही मेरे अंदर आउट स्विंग और इन स्विंग का कॉन्फिडेंट आया है. इसलिए इंग्लैंड के अनुभव ने वेस्टइंडीज में मेरी काफी मदद की है.''
जसप्रीत बुमराह विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में उम्दा गेंदबाजी की है. पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे. इसके बाद दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में वे ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. बुमराह ने जमैका टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट चटकाए.
भारत की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर बुमराह ने कहा कि पहली पारी में दबाव बनाना हमारा लक्ष्य रहा. उन्होंने कहा, 'आपको विकेट का आकलन करना होता है कि क्या स्थितियां हैं, यहां क्या काम करता है. यहां विकेट में बहुत अधिक उछाल है. ऐसे उछाल वाले विकेटों पर आप लालची हो सकते हैं और शॉर्ट गेंदें कर सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. आपको अच्छी लंबाई की गेंदें डालनी चाहिए. यह पहली पारी की रणनीति थी.'