रोहतक (हरियाणा) : हरियाणा और असम के बीच खेले गए ग्रुप-सी के मैच में हर्षल पटेल ने कुल आठ विकेट ले अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और ये मुकाम हासिल किया. असम ने पहली पारी में 97 रन बनाए थे. हरियाणा ने अपनी पहली पारी में 198 रन बना कर असम पर 101 रनों की बढ़त ले ली थी.
हरियाणा ने सात विकेट से जीता मैच
असम अपनी दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और 197 रन ही बना सकी, जिससे हरियाणा को 97 रनों का लक्ष्य मिला. मेजबान टीम ने ये लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
हर्षल इस मामले में बाएं हाथ के स्पिनर राजेंदर गोयल को पीछे छोड़ा है. उन्होंने 1983/84 में एक सीजन में 48 विकेट लिए थे, जबकि हर्षल ने 51 विकेट लिए हैं.