हैदराबाद : विश्व कप में कई अलग-अलग तरह के रिकॉर्ड्स बनते हैं, उनमें से ही एक शानदार रिकॉर्ड्स कुछ गेंदबाजों के नाम भी है. विश्व कप में आज तक किन-किन गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है, आइए देखते हैं-
चामिंडा वास (श्रीलंका) -तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने 2003 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था. उन्होंने हनन सरकार, मोहम्मद अश्रफुल और एहसानुल हक को आउट किया था.
चेतन शर्मा (भारत) - चेतन शर्मा भारत के लिए वनडे में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे. उन्होंने 1987 विश्व कप में न्यूजीलैंड के केन रदरफोर्ड, इयान स्मिथ इवेन चैटफील्ड का विकेट लिया था.
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) - विश्व कप के इतिहास में चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी श्रीलंका के स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा बने थे. उन्होंने 2007 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलॉक, एंड्रयू हॉल, जैक्स कैलिस और मखाया नतिनी का विकेट चटकाया था.
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) - लसिथ मलिंगा दो विश्व कप टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 2007 के अलावा 2011 विश्व कप में केन्या के खिलाफ मैच में तनमय मिश्रा, पीटर ओनगोंडो और सैम नगोचे को आउट किया था.