दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 में दबाव बल्लेबाज पर, क्योंकि लोग मनोरंजन के लिए आते हैं : शम्सी - भारत के खिलाफ

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी को लगता है कि टी20 बल्लेबाजों का प्रारूप है जिसमें उनके जैसे गेंदबाज मैदान में आये दर्शकों का मजा किरकिरा ही करते हैं.

SA spinner Tabraiz Shamsi

By

Published : Sep 20, 2019, 9:00 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:16 AM IST

नई दिल्ली : भारत के खिलाफ कलाई के इस स्पिनर ने मोहाली में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट झटका और अब उनकी टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज बराबर करने की कोशिश में जुटी है, जहां वह स्थानीय आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेलते थे.



बल्लेबाजों पर दबाव



शम्सी दक्षिण अफ्रीका के लिए 17 वनडे और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. उन्होंने साक्षात्कार में कहा, ''मुझे लगता है कि इससे बल्लेबाजों पर और दबाव आता है कि वे मैदान में जाकर वही करें जिसे लोग देखना चाहते हैं.

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी

सर्वोच्च अदालत ने टीएनसीए को 28 सितंबर को चुनाव कराने की इजाजत दी



इसलिए बतौर गेंदबाज हम सिर्फ दर्शकों का मजा किरकिरा करने के लिये ही हैं और साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिये भी कि हम अपनी योजना का कार्यान्वयन अच्छी तरह कर सकें. तीसरा और अंतिम टी20 रविवार को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.



टी20 ऐसा ही क्रिकेट प्रारूप है



शम्सी ने कहा, ''चिन्नास्वामी छोटा स्टेडियम है और मेरा मतलब है कि ये टी20 सीरीज है इसलिए लोग निश्चित रूप से यहां बल्लेबाजों को चौके और छक्के हिट करते हुए देखने के लिये पहुंचेंगे. लोग मैदान में आपको मेडन ओवर फेंकते हुए देखने के लिए नहीं हैं. टी20 ऐसा ही क्रिकेट प्रारूप है.''

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details