दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'स्मिथ के खिलाफ गेंदबाज को अपनी रणनीतियों पर ध्यान देना चाहिए' - वसीम अकरम

पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि पाकिस्तान के गेंदबाजों को स्मिथ के मूवमेंट को फॉलो करने के बजाए अपनी रणनीतियों पर ध्यान देना चाहिए.

Akram

By

Published : Nov 20, 2019, 10:37 PM IST

सिडनी: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है. ये पाकिस्तान का आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का पहला मैच होगा. सीरीज शुरू होने से पहले इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि मेजबान टीम के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को कैसे रोका जाए.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि गेंदबाजों को स्मिथ के एक्शन से नहीं घबराना चाहिए और उन्हें अपनी रणनीतियों पर ध्यान देना चाहिए.

अकरम ने कहा,"मैं दिग्गजों के खिलाफ खेल चुका हूं, लेकिन स्मिथ बहुत ही अलग हैं. कभी वो ऑफ स्टंप्स के बाहर तो कभी मध्य में और कभी लेग स्टंप्स पर खड़े होते हैं."

पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम

स्मिथ ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में 774 रन बनाए थे.

अपने जमाने में स्विंग के सौदागर कहे जाने वाले अकरम ने कहा,"आप जो करना चाहते हैं, उस पर ध्यान दीजिए. उनके मूवमेंट को फॉलो मत कीजिए. आप अपनी रणनीतियों पर ध्यान दीजिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details