दुबई : भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि एक गेंदबाज को जिस गेंद को करने में महारत हासिल होती है, उसे अच्छी तरह से करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना अपनी गेंदबाजी में विविधता लाना. भुवनेश्वर 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे.
आईपीएल की वेबसाइट के अनुसार उन्होंने कहा, ''मैं पिछले कुछ वर्षों में एक गेंदबाज के तौर पर निश्चित रूप से बदला हूं. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मैंने खेलकर अनुभव हासिल किया और गेंदबाजी की विविधताओं (वेरीएशन) को सीखा.'' भुवनेश्वर ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि यह हमेशा अपनी गेंदबाजी में कुछ नया जोड़ने से संबंधित है. आप जिस तरह की गेंद करने में माहिर हो, यह उसे अच्छी तरह से करने से भी जुड़ा है.''
यह तेज गेंदबाज 2019 में चोटों से जूझता रहा. विश्व कप के दौरान भी वो चोटिल हो गये थे और पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में उन्हें मैच को बीच में छोड़ना पड़ा था. वह दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 घरेलू सीरीज में वापसी की. जनवरी में उन्होंने हर्निया का आपरेशन करवाया था.