दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गेंदबाज जिस तरह की गेंद करने में माहिर है, उसे वो गेंद करनी चाहिए : भुवनेश्वर - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

भुवनेश्वर कुमार 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के साथ कई वर्षों के अनुभव ने एक गेंदबाज के तौर पर उन्हें बदल दिया.

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

By

Published : Sep 2, 2020, 10:22 AM IST

दुबई : भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि एक गेंदबाज को जिस गेंद को करने में महारत हासिल होती है, उसे अच्छी तरह से करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना अपनी गेंदबाजी में विविधता लाना. भुवनेश्वर 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे.

भुवनेश्वर कुमार

आईपीएल की वेबसाइट के अनुसार उन्होंने कहा, ''मैं पिछले कुछ वर्षों में एक गेंदबाज के तौर पर निश्चित रूप से बदला हूं. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मैंने खेलकर अनुभव हासिल किया और गेंदबाजी की विविधताओं (वेरीएशन) को सीखा.'' भुवनेश्वर ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि यह हमेशा अपनी गेंदबाजी में कुछ नया जोड़ने से संबंधित है. आप जिस तरह की गेंद करने में माहिर हो, यह उसे अच्छी तरह से करने से भी जुड़ा है.''

यह तेज गेंदबाज 2019 में चोटों से जूझता रहा. विश्व कप के दौरान भी वो चोटिल हो गये थे और पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में उन्हें मैच को बीच में छोड़ना पड़ा था. वह दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 घरेलू सीरीज में वापसी की. जनवरी में उन्होंने हर्निया का आपरेशन करवाया था.

भुवनेश्वर ने कहा, ''वापसी करके अच्छा लग रहा है. मैं पिछले कुछ समय से खेल से बाहर था. पहले मैं चोटिल हो गया था और बाद में इस महामारी और लॉकडाउन के कारण खेल नहीं हो पाया. मैं आईपीएल को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मैं फिर से मैच खेलने का इंतजार नहीं कर सकता.''

भुवनेश्वर कुमार

सनराइजर्स के साथ खेलने के बारे में उन्होंने कहा, ''सीनियर गेंदबाज होने के नाते मेरा रवैया पिछले वर्षों की तरह ही रहेगा। मैं दूसरे गेंदबाजों की मदद करने और उनमें अपना अनुभव बांटने का प्रयास करूंगा. अच्छी बात यह है गेंदबाजी इकाई के तौर पर हम पिछले दो तीन साल से साथ में खेल रहे हैं और एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं. इससे कप्तान और मुझ जैसे सीनियर गेंदबाज के लिये चीजें आसान हो जाती हैं.''

भुवनेश्वर न स्वीकार किया कि आईपीएल में उन्हें घरेलू दर्शकों के सामने खेलने की कमी खलेगी. उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट से शुरुआत करने के लिए भारत में आईपीएल से बेहतर कोई टूर्नामेंट हो सकता था और मुझे विश्वास है कि यह भारतीय लोगों में खुशी लेकर आएगा. निश्चित तौर पर मुझे घरेलू दर्शकों के सामने खेलने की कमी खलेगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details