दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

किंग कोहली के क्रिकेट सफर पर जल्द ही रिलीज होगी ये किताब - हरभजन सिंह

भारतीय कप्तान विराट कोहली के क्रिकेट के सफर पर एक किताब रिलीज होने जा रही है. इस किताब में हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, माइकल क्लार्क और कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के बयान हैं.

Virat Kohli

By

Published : May 2, 2019, 8:43 PM IST

Updated : May 2, 2019, 8:53 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के सफर पर जल्द ही एक किताब रिलीज होगी. इस किताब में ये दिखाया जाएगा कि कैसे विराट 'चीकू' से अंडर-19 टीम के कप्तान बनें और फिर विश्व क्रिकेट पर छा गए.

'विराट : द मेकिंग ऑफ ए चैंपियन' नामक ये किताब बाजार में सात मई को आएगी. इसमें हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, माइकल क्लार्क और कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के बयान हैं.

विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज विराट कोहली
पुस्तक के परिचय में कहा गया है कि ये विराट को "उस युवा खिलाड़ी के रूप में दर्शाती है जिसने अपने पिता के देहांत के अगले दिन ही मैदान पर जाकर एक बेहतरीन पारी खेली."परिचय में आगे कहा गया,"वो एक मोटे से खिलाड़ी थे जो अब सब के फिटनेस आइडल हैं. वो एक दमदार बल्लेबाज हैं जो मैदान पर हमेशा जीतना चाहते हैं. अपनी कमियों को दूरे करके आगे बढ़ना विराट कोहली को क्रिकेट का महान खिलाड़ी बनने की राह पर ले जा रहा है."
भारतीय कप्तान विराट कोहली
साथ ही इस किताब में विराट से जुड़े सभी रिकॉर्ड, आंकड़े और तस्वीरें भी दी गई हैं.
Last Updated : May 2, 2019, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details