किंग कोहली के क्रिकेट सफर पर जल्द ही रिलीज होगी ये किताब - हरभजन सिंह
भारतीय कप्तान विराट कोहली के क्रिकेट के सफर पर एक किताब रिलीज होने जा रही है. इस किताब में हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, माइकल क्लार्क और कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के बयान हैं.
![किंग कोहली के क्रिकेट सफर पर जल्द ही रिलीज होगी ये किताब](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3172655-thumbnail-3x2-vir.jpg)
Virat Kohli
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के सफर पर जल्द ही एक किताब रिलीज होगी. इस किताब में ये दिखाया जाएगा कि कैसे विराट 'चीकू' से अंडर-19 टीम के कप्तान बनें और फिर विश्व क्रिकेट पर छा गए.
'विराट : द मेकिंग ऑफ ए चैंपियन' नामक ये किताब बाजार में सात मई को आएगी. इसमें हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, माइकल क्लार्क और कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के बयान हैं.
Last Updated : May 2, 2019, 8:53 PM IST