दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI से हुई चूक, चाहर नहीं हैं टी-20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी - बीसीसीआई

टी-20 फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले भारत की ओर से पहले गेंदबाज दीपक चाहर नहीं बल्कि कोई और है. बीसीसीआई की इस बड़ी गलती पर से पर्दा उठने के बाद ट्विटर पर खूब ट्रोल हुई बीसीसीआई.

BCCI

By

Published : Nov 12, 2019, 8:40 AM IST

Updated : Nov 12, 2019, 11:34 AM IST

नागपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज में कई रिकॉर्ड बने तो कई टूटे. खासकर तीसरे टी-20I की बात करें तो देखा जा सकता है कि किस तरह से दीपक चाहर ने अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम को पूरी तरह से अपने चंगुल में फंसा लिया और मात्र 7 रन देकर 6 विकेट झटके जिसके बाद विश्व क्रिकेट को टी-20I फॉर्मेट के सबसे अच्छे गेंदबाजी फीगर देखने को मिले.

देखिए वीडियो
यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन इस बीच चाहर ने एक और दूर्लभ कारनामा कर दिखाया जिसमें उन्होंने हैट्रिक भी ले ली. जिसे पूरी दुनियां में सराहा भी गया यहां तक बीसीसीआई ने दीपक के इस कारनामे को एक भारतीय द्वारा ली गई पहली हैट्रिक बताया जिसे सुनकर सभी ने दीपक की जमकर तारीफ की लेकिन सोशल मीडिया किसी को नहीं बख्शती तो फिर से तो बीसीसीआई है.
यहां हुई चूकबीसीसीआई का इतना कहना ही था कि ट्विटर पर बीसीसीआई को ट्रोल करने वालो की भीड़ लग गई दरअसल भारत के लिए टी-20I में पहली हैट्रिक लेने वाले दीपक नहीं एकता बिष्ट थीं. टी-20I में भारत के लिए पहली हैट्रिक लेने का श्रेय महिला टीम की गेंदबाज एकता बिष्ट को जाता है, जिन्होंने सात साल पहले श्रीलंका के खिलाफ इस कारनामें को अंजाम दिया था.
बता दें कि बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस मामलें पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
Last Updated : Nov 12, 2019, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details