वेलिंगटन: बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल न्यूजीलैंड के प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास में दूसरे खिलाड़ी बन गए जिन्हे क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने के कारण आउट दिया गया.
ब्लंडेल ने ओटागो के खिलाफ प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट में एक मैच के चौथे दिन वेलिंगटन के लिये 101 रन बनाये.
ओटागो के गेंदबाज जैकब डफी की गेंद उनके स्टम्प की तरफ जा रही थी जिसे पहले उन्होंने पैर से रोकने की कोशिश की. उसके बाद हाथ से गेंद को हटाया जो नियमों के खिलाफ है. इसी पर उन्हें आउट दिया गया.
साठ साल से भी अधिक समय पहले जॉन हायेस इस तरह से आउट होने वाले पहले कीवी बल्लेबाज थे.
IPL 2020: फाइनल में पहुंचना शानदार अहसास, जज्बा बनाये रखना होगा : अय्यर
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के लेन हटन इस तरह आउट होने वाले अकेले बल्लेबाज हैं जिन्होंने 1951 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने के लिये पवेलियन भेजा गया था.
बताते चलें कि, 30 वर्षीय ब्लंडेल ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक कुल छह टेस्ट, दो वनडे और तीन टी-20 आई मैच खेले हैं. इस दौैरान उनके बल्ले से 47.22 की औसत के साथ (425) टेस्ट, दो वनडे मैचों में (31) और तीन टी-20 आई में (17) रन देखने को मिले हैं.