उदयपुर: दिव्यांग प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की अपनी अनूठी पहल के लक्ष्य के साथ नेशनल दृष्टिबाधित (ब्लाइंड) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 30 नवंबर से यहां शुरू किया जाएगा.
दिव्यांग लोगों के लिए सोशल कार्य करने वाले एक संस्थान और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के सहयोग से आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा, केरल और पश्चिम बंगाल की टीमें भाग लेंगी.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन तीन दिसंबर तक चलने वाला यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
सोशल कार्य करने वाले एक संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा, "अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए दिव्यांग लोगों को अलग-अलग मंच प्रदान करके उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए हमारा संस्थान प्रतिबद्ध है. इसके पीछे हमारा उद्देश्य उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना और खुद को कमजोर समझने की उनकी भावना को दूर करना है."