मुंबई : चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि अजिंक्य रहाणे काफी समझदार हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट में अपनी संतुलित आक्रामकता से अच्छी कप्तानी करेंगे.
एडीलेड में दिन रात के पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट आएंगे. तेंदुलकर ने रहाणे को धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की कप्तानी करते देखा है और उन्हें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
उन्होंने कहा, "यह थोड़ा अलग होगा. अजिंक्य रहाणे को मैं जानता हूं. मुझे पता है कि वह काफी समझदार और संतुलित है."