नई दिल्ली :पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों डे-नाइट टेस्ट में आठ विकेटों से मिली भारत की हार को अनचाही आपदा बताया है. उन्होंने साथ ही इस जीत का श्रेय मेजबान टीम की शानदार गेंदबाजी को दिया है.
यह भी पढ़ें- महज 36 रन पर ऑलआउट होने से भारत का सिरदर्द बढ़ेगा: हेजलवुड
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय टीम ने जो विजयी उम्मीद जगाई थी उसे बल्लेबाजों ने तहस-नहस कर दिया. एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से हरा चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
बेदी ने शनिवार को कहा, "36 रन पर ऑलआउट होना पूरी तरह से अनचाही आपदा है. इसकी व्याख्या नहीं की जा सकती. प्रत्येक अच्छी गेंद ने विकेट हासिल की. ध्यान रहे, भारतीयों ने अपने विकेट नहीं फेंके. गेंद किनारा ले रही थी और और विकेट मिल रहे थे. यह क्रिकेट की उन चीजों में से एक है जो हो सकती है और ऐसा ही हुआ है. आप इसे स्वीकार कर चुके हैं."
उन्होंने कहा, "मेरी सहानुभूति भारतीय टीम के साथ है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम वास्तव में हावी थी और भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया. उन्होंने (बल्लेबाजों के करीब) गेंदबाजी करके भारतीयों को चौंका दिया और गेंद थोड़ा लहरा रही थी. उन्होंने शॉर्ट गेंदें नहीं की."