दिल्ली

delhi

भारत की अंडर-19 टीम का व्यवहार अशोभनीय था : बिशन सिंह बेदी

By

Published : Feb 11, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:30 AM IST

बेदी ने एक बयान में कहा, "आप खराब बल्लेबाजी करते हो. खराब गेंदबाजी करते हो. खराब फील्डिंग करते हो. ये सब चलता है क्योंकि ये खेल का हिस्सा है लेकिन मैदान के अंदर विपक्षी खिलाड़ियों के साथ धक्का मुक्का करना अशोभनीय है. इस उम्र की मासूमियत बिल्कुल नहीं दिख रही थी."

BISHAN SINGH BEDI
BISHAN SINGH BEDI

नई दिल्ली:भारत के पूर्व टेस्ट स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने ICC अंडर-19 विश्व कप में बांग्लादेश के हाथों हारने वाले भारतीय टीम के व्यवहार की आलोचना की है. मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे को धक्का देते और हाथापाई करते नजर आए.

बांग्लादेश ने भारत को तीन विकेट से हराकर पहली बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया था जबकि भारतीयी टीम पांचवीं बार खिताब जीतने से चूक गई थी.

आपस में भिड़ते बांग्लादेशी और भारतीय खिलाड़ी

बेदी ने एक बयान में कहा, "आप खराब बल्लेबाजी करते हो. खराब गेंदबाजी करते हो. खराब फील्डिंग करते हो. ये सब चलता है क्योंकि ये खेल का हिस्सा है लेकिन मैदान के अंदर विपक्षी खिलाड़ियों के साथ धक्का मुक्का करना अशोभनीय है. इस उम्र की मासूमियत बिल्कुल नहीं दिख रही थी."

आईसीसी का लोगो
बता दें कि इस मामले में आईसीसी ने डांच करने के बाद दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को सजा देते हुए डिमेरिट प्वाइंट्स दिए हैं जिसमें बांग्लादेश के तीन खिलाड़ी और भारत के दो खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
आईसीसी द्वारा खिलाड़ियों को दिए गए डिमेरिट प्वाइंट्स का ब्योरा
बांग्लादेश के तौहीद पर दस निलंबन अंक यानी छह डिमेरिट अंक लगाये गए. वहीं शमीम पर आठ निलंबन अंक (छह डिमेरिट अंक) और हसन पर चार निलंबन अंक (पांच डिमेरिट अंक) लगाए गए.जबकि भारत के आकाश सिंह पर आठ निलंबन अंक लगाये गए जो छह डिमेरिट अंकों के बराबर है.
ट्रॉफी के साथ बांग्लादेश की टीम

साथ ही भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई को पांच ड‍िमेर‍िट प्‍वाइंट के अलावा मैच के दौरान बांग्‍लादेश के अव‍िषेक दास को आउट करने के बाद गलत तरीके से जश्न मनाने के लिए दो ड‍िमेर‍िट अंक अलग से जोड़े गए हैं.

जीत का जश्न मनाते बांग्लादेशी खिलाड़ी

भारत के लिए 67 टेस्ट और 10 वनडे खेल चुके बेदी ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाड़ियो का कैसा बर्ताव था, यह हमारी समस्या नहीं थी लेकिन हमने उनके साथ जो किया वो गलत था.

Last Updated : Mar 1, 2020, 12:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details