दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

B'day Special: आज है उस भारतीय खिलाड़ी का जन्मदिन, जिसने लगातार तीन पारियों में लगाए थे तीन शतक - टीम इंडिया

विनोद कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट में 54.20 की औसत के साथ (1084) और वनडे में 32.59 की औसत के साथ (2477) रन देखने को मिले.

Vinod Kambali
Vinod Kambali

By

Published : Jan 18, 2021, 5:55 PM IST

हैदराबाद: आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली अपना 49वां जन्मदिन मना रहे है. कांबली का जन्म आज ही के दिन साल 1972 में बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था. विनोद कांबली भारत के जाने माने खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. एक समय हुआ करता था, जब भारतीय क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी की तूती बोलती थी.

कांबली के नाम का जिक्र होने के साथ ही सभी के जहन में सचिन तेंदुलकर के साथ बनाई गई उनकी ऐतिहासिक पार्टनरशिप अपने आप दिमाग में आ जाती है. मुंबई के प्रसिद्ध हैरिस शील्ड ट्रॉफी में शारदाश्रम स्कूल के लिए यादगार 664 रनों की साझेदारी बनाई थी. उस समय सचिन ने 326 और कांबली ने 349 रन बनाए थे. बचपन से शुरू हुई उनकी ये दोस्ती अंतरराष्ट्रीय स्तर तक देखने को मिली.

विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर

हालांकि 90 के दशक में दोनों के रिश्तों में काफी दूरियां आ गई थी और उनको टीम से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया. कांबली के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए, तो अपने शुरूआती दौर में उन्होंने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.

भारत को मिला नया अजहरुद्दीन, मात्र 37 गेंदों पर शतक बना रचा इतिहास

एक नजर विनोद कांबली द्वारा बनाए गए कुछ खास रिकॉर्ड्स पर -

  • टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (14 पारियां)
  • अपने जन्मदिन पर शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज. 100* बनाम इंग्लैंड, 1993
  • लगातार तीन पारियों में तीन शतक लगाने का रिकॉर्ड
  • भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बढ़िया औसत (54.20)

बताते चलें कि, विनोद कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट में 54.20 की औसत के साथ (1084) और वनडे में 32.59 की औसत के साथ (2477) रन देखने को मिले. टेस्ट की 21 पारियों में उन्होंने चार और एकदिवसीय में दो शतक जमाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details