हैदराबाद: आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली अपना 49वां जन्मदिन मना रहे है. कांबली का जन्म आज ही के दिन साल 1972 में बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था. विनोद कांबली भारत के जाने माने खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. एक समय हुआ करता था, जब भारतीय क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी की तूती बोलती थी.
कांबली के नाम का जिक्र होने के साथ ही सभी के जहन में सचिन तेंदुलकर के साथ बनाई गई उनकी ऐतिहासिक पार्टनरशिप अपने आप दिमाग में आ जाती है. मुंबई के प्रसिद्ध हैरिस शील्ड ट्रॉफी में शारदाश्रम स्कूल के लिए यादगार 664 रनों की साझेदारी बनाई थी. उस समय सचिन ने 326 और कांबली ने 349 रन बनाए थे. बचपन से शुरू हुई उनकी ये दोस्ती अंतरराष्ट्रीय स्तर तक देखने को मिली.
हालांकि 90 के दशक में दोनों के रिश्तों में काफी दूरियां आ गई थी और उनको टीम से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया. कांबली के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए, तो अपने शुरूआती दौर में उन्होंने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.