हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के 'चाइनामैन' यानी कानपुर के कुलदीप यादव आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारत के लिए कुलदीप तीनों प्रारूप खेलते हैं. उनका टेस्ट डेब्यू साल 2017 में हुआ था. उन्होंने धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.
कुलदीप ने 2014 आईसीसी अंडपर-19 विश्व कप खेला था और स्कॉटलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली जिसके बाद वे काफी लाइमलाइट में आ गए थे. वे बाएं हाथ के लेग स्पिनर हैं, जो दुनिया में काफी कम पाए जाते हैं और इस प्रकार के गेंदबाजों को 'चाइनामैन' कहते हैं. साल 2012 में वे मुंबई इंडियंस की टीम में थे लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला था. फिर साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको खरीदा और तब से वे स्टार प्रोफेशनल क्रिकेट का हिस्सा हैं.
गौरतलब है कि कुलदीप ने अब तक कुल 88 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. जिसमें वे 168 विकेट ले चुके हैं. वे सबसे तेजी से 100 वनडे विकेट लेने वाले स्पिनर भी हैं.
कुलदीप ने हर फॉर्मेट में खुद को साबित किया है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए देखते हैं उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स-
1) कुलदीप यादव दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने हर फॉर्मेट में पांच विकेट हॉल लिया है. वहीं, पहले भारतीय स्पिनर हैं जिन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया है. उनसे पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने हर फॉर्मेट में भारत के लिए 5 विकेट हॉल लिया था.