हैदराबाद: साल 1911 के सितंबर महीने में भारत के पहले सेंचुरियन लाला अमरनाथ का जन्म हुआ था. आज इस दिग्गज खिलाड़ी का जन्मदिन है. लाला अमरनाथ का पूरा नाम नानिक अमरनाथ भारद्वाज था. आईए, उनके जन्मदिन पर जानते है उनके 19 साल के क्रिकेट करियर में बारे में कुछ खास बातें-
⦁ लाला अमरनाथ का जन्म पंजाब के कपूरथला में हुआ था और लाहौर में उनकी परवरिश हुई थी.
⦁ लाला अमरनाथ ने 186 फर्स्ट क्लास मैचों में 10,000 से ज्यादा रन बनाने के अलावा 463 विकेट हासिल किए है.
भारत के पहले सेंचुरियन लाला अमरनाथ ⦁ उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में केवल एक ही सेंचुरी लगाई है और ये सेंचुरी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में लगाई थी. हालांकि टीम इंडिया वो मुकाबला हार गई थी.⦁ साल 1933-34 में खेले गए इस मैच में लाला अमरनाथ ने 118 रन बनाए थे. ये किसी भी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा लगाया गया पहला टेस्ट शतक था. ये उनके करियर का बेस्ट स्कोर भी रहा है.⦁ वे स्वतंत्र भारत के पहले टेस्ट कैप्टन भी रहे. उनकी कप्तानी में भारत ने 1952-53 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पहली आधिकारिक टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई थी. इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
⦁ लाला अमरनाथ ने अपने करियर में कुल 24 टेस्ट मैच खेले है. खेले गए इन 24 मैचों में उन्होंने कुल 878 रन बनाए है और 45 विकेट भी अपने नाम किए है. इसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है.⦁ एक विवाद के कारण उनको 12 सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. दरअसल 1936 में इंग्लैंड दौरे पर कप्तान विजियानगरम के महाराज कुमार ने 'अनुशासनहीनता' के कारण लाला अमरनाथ को स्वदेश वापस भेज दिया था. उनपर आरोप लगाया था कि उन्हें राजनीतिक कारणों की वजह से बाहर किया गया. इसके बाद फिर साल 1946 में उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिली.
⦁ 5 अगस्त 2000 को उनका निधन हुआ. वे उस वक्त 88 साल के थे.⦁ लाला अमरनाथ के तीनों बेटें सुरिंदर, मोहिंदर और रजिंदर भी क्रिकेटर हैं. सुरिंदर अमरनाथ ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शतक जमाया था. उन्होंने कुल 9 टेस्ट मैच खेले है.⦁ मोहिंदर अमरनाथ ने कुल अपने करियर में कुल 69 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 11 शतक जमाए है. उन्होंने भारत की 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम में भी अहम भूमिका निभाई थी.⦁ इसके अलावा रजिंदर अमरनाथ ने काफी वक्त तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेला.