दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Birthday Special: मां की डांट ने बनाया जसप्रीत बुमराह को 'यॉर्कर किंग' - जसप्रीत बुमराह

आज जसप्रीत बुमराह अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं. बचपन में मां की ड़ांट से बचने के लिए वे दीवार के निचले हिस्से के किनारे पर गेंद फेंकते, इससे ज्यादा आवाज भी नहीं आती थी और वे डांट से बच जाते.

happy birthday jasprit bumrah
happy birthday jasprit bumrah

By

Published : Dec 6, 2019, 1:06 PM IST

हैदराबाद:दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों को शुमार भारत के जसप्रीत बुमराह आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं. 6 दिसंबर, 1993 को गुजरात के अहमदाबाद में जन्मे बुमराह काफी कम समय में ही न सिर्फ टीम इंडिया बल्कि क्रिकेट जगत में भी अपनी अलग पहचान बना चुके हैं.

अपनी सटीक यॉर्कर के लिए मशहूर बुमराह ने साल 2016 में टीम इंडिया के लिए डेब्यु किया था. इन दिनों बुमराह चोटिल होने के कारण भारतीय टीम से बाहर हैं. सितंबर में उन्हें कमर में फ्रेक्चर हुआ था और वे अबतक उससे उबर रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह के जीवन से जुड़े कई एसे किस्से हैं जो कि काफी अनोखे हैं. एक टीवी शो में बुमराह ने बताया था कि दोपहर के वक्त घरवाले आराम कर रहे होते थे, ऐसे में मां की डांट से बचने के लिए वे दीवार के निचले हिस्से के किनारे पर गेंद फेंकते, इससे ज्यादा आवाज भी नहीं आती थी और वे डांट से बच जाते.

कोहली को साथ बुमराह
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह के पिता की मौत तब ही हो गई थी जब वे महज सात साल के थे. इसके बाद उन्हें उनकी मां ने पाल पोसकर बड़ा किया.

जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट करियर-

  • साल 2016 में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यु किया था.
  • पहले मैच में उन्होंने दो विकेट लिए थे और भारत ये मैच जीत गया था.
  • वनडे क्रिकेट में बुमराह के पहले शिकार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ थे.
    विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह
  • बुमराह ने खेले गए 58 एकदिवसीय मैचों में 103 विकेट चटकाए हैं.
  • दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ 2018 में टेस्ट में डेब्यु किया था .
  • भारत के लिए खेल चुके है 12 टेस्ट, जिसमें बुमराह ने 62 विकेट अपने नाम किए थे.
  • टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को आउट कर पहला विकेट हासिल किया था.
    टेस्ट मैच के दौरान यॉर्कर किंग
  • साल 2013 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू किया.
  • इंडियन प्रीमियर लीग में बुमराह ने विराट कोहली को अपना पहला शिकार बनाया था.
  • खेले गए 77 मैचों में बुमराह ने 82 विकेट लिए है.
  • जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी
  • 42 टी20 खेल चुके जसप्रीत बुमराह ने अब तक कुल 51 विकेट हासिल किए हैं.
  • टी20 में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वार्नर का विकेट झटक बुमराह ने अपना खाता खोला था.
    आईपीएल ट्रॉफी के साथ बुमराह
  • डेब्यु के तीन साल के अंदर ही बुमराह वनडे के नंबर वन गेंदबाज बन गए.
  • अपने डेब्यू साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं.
  • वह टेस्ट फॉर्मेट में एक साल में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले एशियन गेंदबाज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details