बर्मिघम :स्टीव स्मिथ (142) और मैथ्यू वेड (110) के शानदार शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को सात विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य रख दिया.
इंग्लैंड ने इसके जवाब में अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं. स्टंप्स के समय रोरी बर्न्स सात और जैसन रॉय छह रन पर नाबाद हैं. इंग्लैंड को अभी मैच जीतने के लिए 385 रन और बनाने हैं जबकि उसके पूरे 10 विकेट सुरक्षित हैं.
बर्मिंघम टेस्ट : स्मिथ-वेड के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 398 का विशाल लक्ष्य
बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खो कर 487 रनों पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड ने शतक जमाया.
smith
यह भी पढ़ें- रवि शास्त्री दोबारा बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच, ये है वजह
पैटिंसन ने 48 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के जबकि कमिंस ने 33 गेंदों पर दो चौके जड़े. इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 51 और उस्मान ख्वाजा ने 40 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने तीन, मोइन अली ने दो और स्टुअर्ट ब्रॉड तथा क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिया.