मेलबर्न :अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान ने एक नए तरह के बल्ले से बिग बैश लीग (बीबीएल) का मैच खेला था. रविवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मेलबर्न में मैच खेला गया था. मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए उन्होंने अपना बल्ला दिखाया जो एक ऊंट के आकार का था.
Big Bash League : राशिद खान के पास ऐसा बल्ला देख सनराइजर्स हैदराबाद हुई प्रभावित! - rashid khan
राशिद खान ने बिग बैश लीग के एक मैच में अलग तरह के बल्ले से बल्लेबाजी की. इस पर सनराइजर्स हैदराबाद ने कहा है कि इसे आईपीएल 2020 में भी लेकर आना.
![Big Bash League : राशिद खान के पास ऐसा बल्ला देख सनराइजर्स हैदराबाद हुई प्रभावित! राशिद खान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5536952-399-5536952-1577688293462.jpg)
राशिद खान
यह भी पढ़ें- 2019 में हुए ये 5 बड़े विवाद, जिसे शायद ही कभी फैंस भुला पाए
आपको बता दें कि राशिद ने उस मैच में 16 गेंदों का सामना कर 156.25 की स्ट्राइक रेट के साथ 25 रन बनाए थे. अपनी इस पारी में उन्होंने दो चौके और दो छक्के जड़े थे. इतना ही नहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए थे.