सिडनी: इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर्स के साथ एक साल का करार किया है. हेल्स और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस टीम में मौजूद दो विदेशी खिलाड़ी होंगे. इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे के कारण जॉस बटलर सिडनी की टीम के साथ नहीं होंगे.
हेल्स ने कहा, "मैं बिग बैश में वापसी करने के लिए बेहद उत्सुक हूं सिडनी थंडर्स एक पूरा पैकेज है और दुनिया के सबसे बेहतरीन शहरों में से एक है. मुझे शेन बॉन्ड के साथ भी काम करने का मौका मिलेगा इसलिए उम्मीद है कि मैं वहां सफलता हासिल कर पाऊंगा."