दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एलेक्स हेल्स ने सिडनी थंडर्स के साथ किया करार - क्रिस मोरिस

एलेक्स हेल्स ने सिडनी थंडर्स के साथ एक साल का करार किया है. इसके बाद उन्होंने कहा, 'सिडनी थंडर्स एक पूरा पैकेज है और दुनिया के सबसे बेहतरीन शहरों में से एक है.'

Alex Hales

By

Published : Oct 2, 2019, 5:38 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 9:57 PM IST

सिडनी: इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर्स के साथ एक साल का करार किया है. हेल्स और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस टीम में मौजूद दो विदेशी खिलाड़ी होंगे. इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे के कारण जॉस बटलर सिडनी की टीम के साथ नहीं होंगे.

हेल्स ने कहा, "मैं बिग बैश में वापसी करने के लिए बेहद उत्सुक हूं सिडनी थंडर्स एक पूरा पैकेज है और दुनिया के सबसे बेहतरीन शहरों में से एक है. मुझे शेन बॉन्ड के साथ भी काम करने का मौका मिलेगा इसलिए उम्मीद है कि मैं वहां सफलता हासिल कर पाऊंगा."

उन्होंने कहा, "एक सलामी बल्लेबाज के रूप में आप सबसे अधिक रन बनाने वालों में शामिल होना चाहते हैं और मेरा भी यही लक्ष्य है."

30 वर्षीय हेल्स ने इंग्लैंड के लिए अबतक 11 टेस्ट, 70 वनडे और 60 टी-20 मैच खेले हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details