हैदराबाद :आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले बल्लेबाज प्रियम गर्ग और स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बचपन के कोच संजय रस्तोगी ने ईटीवी भारत के साथ खास बात की. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच से पहले उन्होंने बताया कि किस तरह सनराइजर्स हैदराबाद जीत सकती है.
कोच संजय ने बताया कि उनकी पसंदीदा टीम सनराइजर्स हैदराबाद है क्योंकि उस टीम में उनको दो शिष्य खेल रहे हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के समय भुवी ने किस तरह खुद को पूरी तरह से फिट कर लिया. उन्होंने कहा कि हम भुवी को 100 प्रतिशत फिट कह सकते हैं.
उन्होंने कहा, "लॉकडाउन के समय वो अपनी पत्नी (नुपूर नागर) के साथ नोएडा के पास रह रहा था, वहां उनकी पत्नी जॉब करती हैं. मेरठ से जिम का सामना भिजवा दिया था तो वो वहीं अपना वर्कआउट करता था. फिर लॉकडाउन खुला तब वो प्रैक्टिस करने लगे."