नई दिल्ली :चोट से जूझ रहे भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी हुई है और वो स्वदेश लौटने के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे. बीसीसीआई ने गुरुवार को एक बयान में ये जानकारी दी.
लंदन में भुवी की सर्जरी रही सफल, IPL से कर सकते हैं वापसी - BHUVNESHWAR KUMAR SURGERY
भुवनेश्वर कुमार की स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी लंदन में सफल रही है. बताया जा रहा है कि अब वे सीधे आईपीएल से क्रिकेट में वापसी करेंगे.
![लंदन में भुवी की सर्जरी रही सफल, IPL से कर सकते हैं वापसी BHUVNESHWAR KUMAR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5732100-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
बोर्ड ने उनकी रिकवरी के लिए कोई समयसीमा नहीं बताई लेकिन ये जानकारी मिली है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान वो मैदान पर लौटेंगे. आईपीएल का आगाज 29 मार्च से होगा.
भुवनेश्वर इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा,"तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 9 जनवरी को लंदन गए और 11 जनवरी को उनकी स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी हुई जो सफल रही. टीम इंडिया के फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार ने उनकी मदद की."
यह भी पढ़ें- चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटे डे मिनयुएर
भारत ए टीम 22 जनवरी से शुरू होने वाले दौरे पर तीन एकदिवसीय और दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलेगी. सीनियर इंडिया टीम के न्यू जीलैंड दौरे में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच शामिल हैं जो सीरीज 24 जनवरी से शुरू होगी.