हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने साबित किया है कि वे आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाज हैं. मैदान में उन्होंने कई बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है लेकिन उनका मानना है कि एक ऐसा बल्लेबाज है जिसके सामने गेंदबाजी करने के लिए लक की बहुत जरूरत होती है.
उन्होंने दाए हाथ के बल्लेबाज विंडीज के टी20 सुपरस्टार आंद्रे रसेल की तारीफ की. भुव ने कहा, "इस बात से बहुत फर्क पड़ता है कि आप खेल कहां रहे हो. ग्राउंड के डाइमेंशन्स, बाउंड्री मायने रखती है. अगर आपको मैदान के बारे में पहले से पता होगा तो आपके लिए गेंदबाजी करना आसान हो जाता है. लेकिन रसेल बहुत ताकतवर बल्लेबाज हैं, इतने कि उनके मिसहिट भी छक्के लग जाते हैं, जैसा कि हमने पिछले आईपीएल सीजन में देखा. उनके खिलाफ जब आप खड़े होते हो तो लक बहुत मायने रखता है."