चेन्नई : भारत और वेस्टइंडीज के बीच आगामी रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन उससे पहले ही टीम के लिए बुरी खबर आई है. वनडे सीरीज से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं.
चोटिल हुए भुवनेश्वर
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भुवनेश्वर टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे. बीसीसीआई के अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर एक वेबसाइट को बताया, ''भुवनेश्वर सीरीज से बाहर हो गए है और शार्दुल टीम में उनकी जगह लेंगे.''
शार्दुल को मिल सकता है मौका
शार्दुल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की टीम में थे और गुरुवार तक उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ रणजी मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था. भुवनेश्वर की चोट के बारे में हालांकि पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन समझा जा रहा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है. भुवी इसी साल अगस्त में भी चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें टीम में वापसी करने में काफी समय लगा.
ट्रॉफी के साथ विराट कोहली और किरोन पोलार्ड इंग्लैंड की टी-20 टीम से बाहर किए गए रूट
भुवनेश्वर चोट से वापसी करने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफी टी20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे. उन्होंने पहले दो मैचों में बिना कोई विकेट लिए 36-36 रन लुटाए जबकि तीसरे टी20 में चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए. हालांकि उनकी गेंदबाजी के दौरान कई कैच भी छूटे.